Sunday, March 26, 2017

यूपी : समाजसेवियों ने राजधानी में पुलिस थानों में व्याप्त हुए भ्रष्टाचार धरना

लखनऊ/26 मार्च 2017 ----- आज लखनऊ के समाजसेवियों ने राजधानी स्थित
लक्ष्मण मेला मैदान धरना स्थल पर समाजसेविका और आरटीआई कार्यकत्री उर्वशी
शर्मा के नेतृत्व में इकटठे होकर विगत सरकारों के कुशासन के कारण यूपी के
पुलिस थानों में व्याप्त हुए भ्रष्टाचार/अनियमितताओं के विरोध में धरना
देकर प्रदर्शन किया और पुलिस थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार/अनियमितताओं
का शीघ्र और समयबद्ध निराकरण कराने के लिए सूबे की नवगठित बीजेपी सरकार
को निम्नलिखित 5 सूत्रीय सुझावात्मक मांगों को पूरा कराने के सम्बन्ध में
ज्ञापन का प्रेषण किया l
1)भारत के संविधान के भाग - 4  अनुच्छेद - 39(क) के नीति निर्देशक तत्व
के अंतर्गत प्रत्येक थाने पर निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने की
व्यवस्था की जाए  ।
2)पूर्ववर्ती सपा सरकार के समय पुलिस थानों से लौटाए गये सभी पीड़ितों की
FIR दर्ज की जाए और तत्कालीन थानाध्यक्षों के खिलाफ विभागीय और विधिक
कार्यवाही की जाये l
3)FIR लिखने के लिए पुलिस थानों में प्रेषित प्रार्थना पत्रों का
निस्तारण मा. सुप्रीम कोर्ट द्वारा ललिता कुमारी बनाम उत्तर प्रदेश सरकार
(2014) 2 एससीसी 1 में दिनांक 12-11-13 को पारित निर्णय और भारत सरकार के
गृह मंत्रालय के पत्र संख्या 15011/ 91/ 2013-SC/ST-W दिनांक 12-10-15 का
पूर्ण अनुपालन करते हुए किया जाए l
4) शराब पीकर ड्यूटी आने वाले पुलिस कार्मिकों को चिन्हित कर दण्डित करने
के लिए प्रत्येक थाने पर ब्रेथ अल्कोहल एनालाइजर उपलब्ध कराकर प्रतिदिन
प्रत्येक पुलिसकर्मी की ड्यूटी आते-जाते समय जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाए
l
5) थानों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर महिला की शालीनता को अपमानित करने
की गालियां अर्थात माँ-बहन-बेटी की गालियां खुलेआम देने वाले पुलिस
कार्मिकों के खिलाफ विभागीय और विधिक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया
जाये l
 
उर्वशी ने बताया कि उनको पूरी उम्मीद है कि प्रदेश की नवगठित वर्तमान
सरकार उनकी इन मांगों को शीघ्रता से समयबद्ध रूप से पूरा कर उत्तर प्रदेश
में कानून का राज स्थापित करने के अपने वादे को जल्द ही पूरा करेगी l
 
कार्यक्रम में तनवीर अहमद सिद्दीकी,हरपाल सिंह,अशोक कुमार गोयल,ज्ञानेश
पाण्डेय, अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह ,मोहम्मद अमीन,शीबू निगम  अधिवक्ता
रुवैद कमाल किदवई समेत अनेकों समाजसेवियों ने प्रतिभाग किया l
 
भवदीया,
 
उर्वशी शर्मा ( समाजसेविका एवं आरटीआई कार्यकत्री )
मोबाईल/व्हाट्सएप नंबर  8081898081:      फेसबुक :
ई-मेल : upcpri@gmail.com                ट्विटर :  @yaishwaryaj
 
 
--
Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ (AOP)
102,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513

No comments: